कोन सा Laptop सबसे अच्छा होता है और Fast होता है | Laptop buying guide in hindi


Hello Dosto आज में आपको 5 ऐसे लैपटॉप के बारे में बताऊंगा जो कि आपको कम budget में भी मिल जाएगा और आपका हमेशा सभी काम में साथ भी देगा । लेकिन में आपको कुछ ऐसी चीज़े भी बताऊंगा लैपटॉप से related जो सुनकर आप हैरान हो जाओगे साथ ही में मैं आपको ये भी बताऊंगा की कोन सा लैपटॉप अच्छा होता है और कोन सा बेकार दोस्तों जो भी बात है में आपको साफ साफ बताना चाहता हूं क्यूंकि में नहीं चाहता  कि आपको भी वहीं सारे problem का सामना करना पड़े जो की मुझे करना पड़ा। अब आप सोच रहे होंगे कि को सा problem तो इस ब्लॉग की पढ़िए । आपको खुद ही पता लग जाएगा तो दोस्तो आज जो में आपको लैपटॉप बताने जा रहा हूं वो ये है HP, Lenovo, Asus, Acer, Dell. 


में आपको पूरे गारेंटी के साथ बोलता है कि अगर आप मेरे बताए गए लैपटॉप को खरीदते हो तो आपको कोई problem नहीं होगी जो मुझे हुई थी में आपको इतने कॉन्फिडेंट से इसलिए बोल सकता हूं क्यों की मेरे पास इन पाचों कंपनी के लैपटॉप है और मुझे जो सबसे खराब लगा वो था Dell का लैपटॉप वो भी 70,000 का Dell Vostro core i7 आप समझ सकते हो कि जब इतना मंहगा लैपटॉप 1 साल भी नहीं चला तो 20,000 हजार वाला क्या चलेगा फुल डिटेल आपको नीचे मिलेगा।


Hardware

जैसा की आप सबको पता ही होगा कि हम लोग लैपटॉप की हार्डवेयर की बजाय ज्यादा ध्यान सॉफ्टवेयर पर देते हैं। यह बात सच है कि सॉफ्टवेयर लैपटॉप में बहुत ही अहम भूमिका निभाता है। क्योंकि वह सॉफ्टवेयर के कारण ही हमारा लैपटॉप बिना किसी हैंगिंग प्रॉब्लम के ठीक ढंग से चल सकता है जैसा कि आप सबको पता होगा कि हम सब लैपटॉप में जो उसके ड्राइवर को अपडेट करते हैं तो हमारे लैपटॉप की परफॉर्मेंस पहले से बढ़ जाती है और जैसा कि आपको पता होगा कि सबसे ज्यादा पैसे अगर आपके लैपटॉप का Hardware या Motherboard खराब हो गया तो उसमें आपके खूब सारे पैसे लग सकते हैं। आपको बता दें कि लैपटॉप की एक सर्वे के अनुसार HP टॉप के हार्डवेयर को सबसे अच्छा बताया गया है और साथ में उसका लैपटॉप भी बहुत अच्छा माना जाता है जैसा कि आप सब को मैंने बताया है कि लैपटॉप आपको कौन सा लेना चाहिए तो मैं आपको सजेस्ट करूंगा एचपी लेनोवो या फिर आसुस का ही ले क्योंकि यह सब मैंने यूज कर रखा है और बात करें यदि डेल लैपटॉप की तो सबसे बेकार लैपटॉप जो होता है टेल का ही होता है क्योंकि इसमें आपको बहुत सी परेशानियां देखने को मिल जाती है जैसे कि यह बहुत जल्दी गर्म हो जाता है हीटिंग प्रॉब्लम होती है और इसमें बोले तो हार्डवेयर मदरबोर्ड का प्रॉब्लम बहुत जल्दी आता है इसके ड्राइवर भी काफी बड़े एमबी के होते हैं इसके ड्राइवर को अपडेट करने के लिए भी हमें ज्यादा डाटा का जरूरत पड़ता है।


जैसा कि मैंने आप सब को कहा है कि डेल का लैपटॉप बेकार इसलिए होता है क्योंकि इसको मैंने यूज करा है यह मैंने 2019 में खरीदा था और आज जी रहे 2020 है सो भी आज इस लैपटॉप को 1 साल भी नहीं हुआ है कि जो कि एक खराब हो चुका और खराब में क्या हुआ कि यह चलते चलते बंद हो जाता है और इसको कोई भी डिटेक्ट नहीं कर पा रहा है कि इसमें आखिरकार प्रॉब्लम क्या है चलते चलते इसकी स्क्रीन black हो जाती है और अचानक से Hang होने लगता है। 


इसीलिए मैं आपसे कहूंगा कि आप बेशक से कोई सब लैपटॉप ले लो लेकिन डेल का लैपटॉप मत लेना अगर लेना भी चाहो तो अपने रिस्क पर लेना क्योंकि ऐसा नहीं है बहुत से लैपटॉप ज्यादा ज्यादा दिन भी चल जाते डालके लेकिन बहुत रेयर केस होता है कि कोई लैपटॉप ठीक निकल गया वैसे सभी आप देख लेना कि डेल का लैपटॉप बहुत जल्दी गर्म होता है उसको आप 10 मिनट पर चलाओगे तो भी वह हीटिंग प्रॉब्लम देने लगेगा वह एचपी लेनेवो एसर लैपटॉप नहीं देते है।


Processor

यदि हम लैपटॉप के प्रोसेसर की बात करें तो बहुत से प्रोसेसर अच्छे होते हैं जैसे कि intel Core i3 Core i5 Core i7 बहुत अच्छे माने जाते है। लेकिन यहां पर आपको मैं बताऊं कि एक लैपटॉप आपको Core i3 का 10th जेनरेशन का मिल रहा है और दूसरी तरफ आपको एक लैपटॉप Core i5 का 3rd जनरेशन का मिल रहा है तो आप को Core i3 वाला ही लेना चाहिए क्योंकि जेनरेशन का बहुत बड़ा रोल होता है इसमें तो इस चीज को आप देख ले । Intel के जितने भी प्रोसेसर होते हैं वह बहुत ही अच्छे होते हैं। 


Specification

Laptop खरीदने से पहले कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें लैपटॉप में दिए गए Hardware और Software और Processor का अगर आपका बजट थोड़ा ज्यादा है तो आप core i3 ka laptop ले सकते हो क्यूंकि मेरे पास HP core i3 laptop है और ये मैंने 2016 में लिया था और इसमें अभी तक कोई भी issue नहीं आया है आप किसी से भी laptop के बारे में पूछो गए तो वो भी आपको सबसे पहले HP का ही लेने को बोलेगा या फिर Asus का. लेकिन आपको में फिर से बोल रहा हूं कि dell का लोगे तो जब आपके पास कोई चांस नहीं रहेगा तब ही जाके Dell का लेना। Dell ka PC सही होता है वो लेने में कोई प्रॉब्लम नहीं है। लेकिन डेल लैपटॉप में  हीटिंग  प्रॉब्लम होती ही है। 


लैपटॉप प्रोसेसर कि वजह से हो smooth चलता है अगर आप किसी ऑफिस के काम या फिर Gaming ke liye लैपटॉप ले रहे हो तो Core i3 का ले सकते हो।


RAM ( Random Access Memory )

ये जरूर चेक कर ले कि आपके आपके लैपटॉप में रैम को से कंपनी का लगा हुआ है। क्युकी रैम कि वजह से और एसएसडी कि वजह से आपका लैपटॉप सुपर फास्ट हो जाता है।


ये कुछ Ram कि Branded company है जिसका आप Ram अपने लैपटॉप में यूज कर सकते हो 8GB RAM वाला laptop खूब फास्ट होता है और 16GB वाला तो और भी बढ़िया होता है।


Corsair vengeance LED

Kingston hyper x predators

G Skill trigent z RGB


वैसे तो रैम बहुत सारी कंपनियां बनती है लेकिन ये कंपनी बेस्ट है इस समय DDR4 SDRM RAM कंपनी के रैम बहुत मस्त होते है।

Display

Laptop display भी बहुत बड़ी भूमिका निभाती है यहां पर मैं आप सब को लैपटॉप के स्क्रीन के बारे में कुछ डिटेल्स शेयर करूंगा जो जान के आपको अच्छा लगेगा जैसे कि लैपटॉप की स्क्रीन आप लैपटॉप लेने से पहले यह जरूर चेक कर ले कि उसका Screen HD है या फिर FHD है । क्योंकि अगर आपके LAPTOP कि SCREEN HD नहीं होगा तो उसके Resolution में फर्क पड़ता है। अगर आपके लैपटॉप कि display 1080p होगा तो ये बहुत अच्छा है।

Storage

Laptop के storage दो तरह के होते SSD और HDD लेकिन हम सब यह खूब अच्छी तरह से जानते हैं कि SSD बहुत फास्ट होता है मुकाबले HDD के लेकिन अगर आपको लैपटॉप में स्टोरेज का ज्यादा काम नहीं है तो आप HDD भी ले सकते लेकिन आपका थोड़ा सा बजट ज्यादा है तो आप SSD के साथ जाएंगे तो अच्छा रहेगा आपका लैपटॉप आपका हमेशा साथ देगा। और आपको स्टोरेज की भी प्रॉब्लम नहीं होगी। 

Agar aapko ye article accha laga ho to isko apne doston ke sath share jaroor kare

THANKS,






Comments

Post a Comment