Pubg mobile India kitne MB ka hoga? PubG mobile india kab aayega


आज मैं आप सभी को बताऊंगा कि पब जी मोबाइल इंडिया कितने एमबी का होने वाला है अगर आप सब को भी पब्जी गेम खेलने में हद से ज्यादा मजा आता है तो आज मैं आपको पब जी मोबाइल का इंडियन वर्जन जो आने वाला है उसके बारे में बताने वाला हूं। यहां पर मैं आपको सब कुछ बताऊंगा कि यह प्ले स्टोर पर इसका डाउनलोड साइज कितना होगा पब्जी मोबाइल इंडिया कितने एमबी का होगा या कितने जीबी का होगा। सारी डिटेल्स यहां पर आपके साथ शेयर करूंगा। अगर आप सब भी जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को शुरू से लेकर एंड तक पढ़ लीजिएगा आपके सारे डाउट क्लियर हो जाएंगे। 


आप सबको पता होगा कि पब जी मोबाइल बैन क्यों हुआ है अगर नहीं पता तो उसके ऊपर मैं आर्टिकल लिख दूंगा। लेकिन उससे पहले मुझसे बहुत से लोग कमेंट करके पूछ रहे थे कि पब जी मोबाइल इंडिया कितने एमबी का होगा तो आज मैंने सोचा क्यों ना आपके लिए एक पूरा ब्लॉग लिखकर आपके सारे कंफ्यूजन को दूर कर दिया जाए इसीलिए आज हमने यह आपके लिए एक ब्लॉग लिखा है। 


जैसा कि आपको पता होगा कि पहले जो हम लोग पब्जी मोबाइल गेम को खेलते थे उसकी जो डाउनलोड साइज थी वह लगभग 1.5 जीबी की थी। जिसको डाउनलोड करना बहुत ही मुश्किल था। क्योंकि हम लोगों को 1 दिन में 1.5 जीबी ही मिलता है तो आप लोगों को इसकी फाइल को शेयर करने में या फिर किसी और से लेने में काफी दिक्कत होती थी या फिर डाउनलोड करने में भी 1 से 2 दिन लग जाते थे। 


लेकिन अब जो हमारे सामने बात निकल कर आ रही है कि जो पब जी मोबाइल इंडिया आने वाला है वह काफी कम एमबी का होगा और उसमें आपको पहले वाले पब्जी जैसे ही फीचर्स देखने को मिलेंगे। लेकिन आप सब सोच रहे होंगे कि कम एमबी आखिर कितने एमबी का होगा तो यह सारी चीज मैं आपको आगे बताऊंगा।


PubG मोबाइल इंडिया कितने एमबी का होगा?


तो दोस्तों अब मैं आपको बताता हूं कि पब जी मोबाइल इंडिया कितने एमबी का होगा देखिए अभी जो सूत्रों से खबर निकल कर आ रही है उसके हिसाब से आप जो पब जी मोबाइल इंडिया रिलीज हो गई वह लगभग लगभग 600 एमबी से 650mb के आसपास में प्ले स्टोर पर आप सभी को देखने को मिलेगा। इस गेम के map को अलग अलग कर दिया गया है। अब आपको इस गेम में माप अलग से डाउनलोड करना पड़ेगा।


कहने का मतलब सिर्फ यह है कि पहले वाला जो पब्जी था उसके सारे मैप आपको एक ही गेम में मिलते थे। लेकिन पब जी मोबाइल इंडिया मैं आप जो भी मैच खेलना चाहते हो वह आपको अलग से डाउनलोड करना पड़ेगा मतलब कि यह टुकड़ों में बैठ चुका है। तो यह चीज काफी अच्छी है यह आपके फोन के स्टोरेज को काफी हद तक कम भी कर देगा। अब जो मैच खेलना चाहते हो सिर्फ उसी का मैप को डाउनलोड कर लेना।


आखिर पब जी मोबाइल इंडिया का साइज कम क्यों हुआ


तो दोस्तों अब तक मैंने आपको यह तो जानकारी दे ही दी पब जी मोबाइल इंडिया कितने एमबी का होगा लेकिन अभी भी आपकी जानकारी पूरी नहीं हुए हैं। तो आपको मैं exact region बताता हूं कि आखिर क्यों इस का साइज कम कर दिया गया जो पहले 1.5 जीबी का गूगल प्ले स्टोर पर था। वह घटकर अब आपको क्यों 610 या इसके आसपास का मिलेगा इसका आखिर कारण क्या है।


जैसा कि मैंने आपको बताया की इंडिया की जितने भी यूजर है वह जो अपने मोबाइल में रिचार्ज करवाते हैं उसमें जो उनको नेट बैलेंस मिलता है वह 1GB या 1.5 जीबी तक ही मिलता है और वह इस रीजन के कारण ही पब जी को प्ले स्टोर से इंस्टॉल नहीं कर पाते। तो ऐसे में पब जी मोबाइल के जो डेवलपर है उन्होंने यहां पर थोड़ा सा दिमाग लगाया और उन्होंने इस गेम की साइज को कम कर दिया ताकि सब लोग  इस गेम को अपने फोन में इंस्टॉल  करके खेल सके तो यह चीज भी सही है। 


PubG मोबाइल इंडिया कब तक आएगा


दोस्तों आप में से बहुत सारे लोग उत्साहित होंगे और इस गेम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि आखिरकार कब तक पब जी मोबाइल इंडिया हमारे बीच देखने को मिलेगा तो चलिए मैं आपको बताता हूं।


देखिए पब जी मोबाइल इंडिया तो बनकर पूरी तरह से तैयार है लेकिन हमारी इंडिया की गवर्नमेंट पहले इस गेम को चेक करेगी फिर उसके बाद इस गेम को अप्रूवल दिया जाएगा तब यह गेम आपके और हमारे बीच आ जाएगा। उम्मीद तो दोस्तों यही है कि यह जनवरी तक आपको देखने मिल सकता है।


Conclusion


इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया पब जी मोबाइल इंडिया कितने एमबी का होगा और साथ ही मैंने आपको सारी जानकारी भी दे दी आखिर इसका साइज कम क्यों किया गया और यह दोबारा से इंडिया में कब आएगा यह सारी बातें इस आर्टिकल में मैंने आपको फुल डिटेल के साथ बताइए अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो जरूर आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। 


धन्यवाद

Comments